दुर्ग में हुए मासूम बच्ची की बलात्कार एव हत्या के खिलाफ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

- Advertisement -

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़)प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर ज़िला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के ज़िलाध्यक्ष मनोज चौहान के नेतृत्व में बाँकी मोंगरा चौक में दुर्ग में हुए मासूम बच्ची की बलात्कार एव हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया गया.

- Advertisement -

इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा की – प्रदेश की क़ानून वयवस्था पूरी तरह से फेल है एक 6वर्ष के बच्ची के साथ में ऐसा कृत्य को अंजाम दिया गया है इसकी जितनी भी निंदा कि जाये कम है हम माँग करते है की आरोपी को मृत्युदंड दिया जाये और साथ ही साथ प्रदेश के क़ानून वयवस्था में सुधार लाया जाये आज इन सब घटनाओं के विरोध मे हमारे द्वारा विरोध स्वरूप धरना दिया गया एव कार्यवाही की माँग करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला फुका गया.

इस अवसर पर प्रमुखरूप से वरिष्ठ कांग्रेसी शेख़ इस्तियाक़,कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल,महासचिव सुनीलपांडेय,नवलकिशोर पंडित,परमानंद सिंह,संजय आज़ाद,मोहन लदेर,OBC कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष राजेश मानिकपुरी,महिला कांग्रेस ज़िला महासचिव संतोषी चौहान,पूजा महंत,ब्लॉक अध्यक्ष छत्तबाई चौहान,सांसद प्रतिनिधि पोषकदास महंत,नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास पार्षदों में तेजप्रताप सिंह,राकेश अग्रवाल,निक्कू कुकरेजा,पवनगुप्ता,राजकुमार मिश्रा,संदीपद हरिया,हेमंतसहानी,ओमप्रकाश,तालीका साहू,आशा साहू,देव साहू,शब्बीर ख़ान,आदिल ख़ान,इसमाईल,आयुष यादव,सागर,डब्लू,फिरोज अनंत,केशव,दीपेश यादव मुकेश सिंह और अनेक कांग्रेसी युवा कांग्रेसी उपस्थित थे.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -