Congress leader’s murder revealed : कांग्रेस नेत्री हिमानी की हत्या का खुलासा,हत्यारे ने बताया क्यों और कैसे की हत्या

- Advertisement -

चंडीगढ़/Congress leader’s murder revealed कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल मर्डर केस में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी बहादुरगढ़ के एक गांव का रहने वाला है। उससे हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी बरामद हुई है।पुलिस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि प्रारंभिक पूछताछ में हत्यारोपी ने बड़ा कबूलनामा किया है। उसने बताया कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी।

Congress leader’s murder revealed

Congress leader's murder revealed
Congress leader’s himani murder cash

हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर उसने ही फेंका था। हिमानी के साथ उसकी काफी समय से दोस्ती थी। उसने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया है। उसने पूछताछ में ब्लैकमेलिंग की बात कही है। उसने बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वह उसको काफी पैसे भी दे चुका था, लेकिन वह बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी, इसलिए उसने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची और हत्या करके शव फेंक दिया।

- Advertisement -

घर पर बुलाती थी हिमानी Congress leader’s murder revealed

Congress leader's murder revealed
Congress leader’s himani murder cash

शुरूआती जांच में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक बहादुरगढ़ के सचिन एक साल पहले हिमानी से सोशल मीडिया पर हुई थी। हिमानी ने सचिन को अपने घर मिलने के लिए बुलाया। दोनों के बीच यौन संबंध बने। हिमानी ने सेक्स करने के दौरान वीडियो बना लिया था। उसके बदले में वो पैसे मांग रही थी। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सचिन ने हिमानी की हत्या कर दी।

दो बच्चे का बाप है सचिन Congress leader’s murder revealed

हिमानी सचिन से रुपया मांग रही थी। सचिन के समझाने के बाद भी वो नहीं मानी तो गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बहादुरगढ़ के कनौदा गांव स्थित अपनी दुकान पर चला गया। फिर वापस हिमानी के घर आया और सूटकेस में शव लेकर चला गया। सचिन शादीशुदा और दो बच्चे का बाप है

सांपला में सूटकेस में मिली हिमानी की लाश
बता दें कि एक मार्च दिन शनिवार को सुबह सांपला बस स्टैंड पर नीले रंग का सूटकेस मिला था। इस सूटकेस में एक लड़की की लाश थी, जिसकी पहचान सांपला की विजयनगर कॉलोनी की रहने वाली कांग्रेस की युवा महिला नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई। सूटकेस बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के नीचे झाड़ियों में पड़ा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है, लेकिन उसकी मां सविता ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है।

पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के कार्यक्रम में गयी थी फिर नहीं लौटी- माँ

उन्होंने कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों पर हिमानी की हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि हिमानी 28 फरवरी से लापता थी। वह कांठवाड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी और एक मार्च की सुबह उसकी लाश मिली, जबकि पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने स्पष्ट किया है कि 28 फरवरी को उनका कोई कार्यक्रम कांठवाड़ी में नहीं था। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -