Organizing Farmers Festival देश के पहले किसान स्कूल मे हुआ किसान महोत्सव का आयोजन 9 पत्रकार और 9 किसान हुए सम्मानित

- Advertisement -

जांजगीर-चाम्पा.Organizing Farmers Festival बहेराडीह स्थित देश के पहले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में ‘किसान महोत्सव‘ का आयोजन किया गया. इस दौरान 9 किसान, 9 पत्रकार और पुरखा के सुरता अभियान ‘धरोहर’ में योगदान देने वाले 9 लोगों का सम्मान किया गया.

 

- Advertisement -

महोत्सव में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, छग खाद्य आयोग की सदस्य ज्योतिकिशन कश्यप, पामगढ़ के पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े, नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी, जिला पंचायत के सदस्य गगन जयपुरिया, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रजनी साहू, भाजपा नेता इंजी. रवि पांडेय और भाजपा के जिला मंत्री गुरुदयाल पाटले मौजूद थे.

Organizing Farmers Festival 

Organizing Farmers Festival 
Organizing Farmers Festival

यहां अतिथियों ने वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के नवाचार और प्रयास की सराहना की. इस दौरान अतिथियों, किसानों, पत्रकारों ने किसान स्कूल का भ्रमण किया और 36 भाजी, साढ़े 6 फ़ीट की धनिया, केला के रेशे, अमारी के डंठल के रेशे, भिंडी के डंठल रेशे, अलसी के रेशे के डंठल के कपड़ा-जैकेट, पुरानी सामग्री के धरोहर समेत अन्य विलुप्त चीजों को देखा. महोत्सव में अतिथियों ने कहा कि किसान महोत्सव के माध्यम से किसानों को आगे बढ़ाने की दिशा में किसान स्कूल का यह सराहनीय कार्यक्रम है.

Organizing Farmers Festival 

Organizing Farmers Festival 
Organizing Farmers Festival

कृषि प्रधान देश, प्रदेश और जिले में यह विशेष कार्यक्रम किसान स्कूल द्वारा आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से किसानों को भी जानने-समझने को मिला है. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील किसानों की मौजूदगी से अन्य किसानों को भी प्रेरणा मिली है और इनके उल्लेखनीय कार्य से दूसरे किसानों को नई कृषि तकनीक और नवाचार सीखने को मिलेगा.

 

कार्यक्रम का संचालन चाम्पा की जया अग्रवाल और श्रीया अग्रवाल ने किया. आभार किसान स्कूल के संरक्षक, समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, खरौद के कांग्रेस नेता सुबोध शुक्ला, मनेन्द्रगढ़ से आए मुन्ना गुप्ता, अशोक केशरवानी, विकास गोयल, शिव केंवट, पत्रकार संजय यादव, महासमुंद के महेंद्र पटेल, चुड़ामणि राठौर, रामाधार देवांगन, उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप, डॉ. रामदयाल यादव, युवा कृषक दादूराम चंद्रा खरसिया, डॉ. कैलाश बरेठ, पुष्पा यादव, पिंटू कश्यप, डॉ. हेमित बैनर्जी, बाबूलाल यादव, डॉ. भंजय गबेल, डॉ, रवि प्रधान, बेदप्रकाश साहू, रामलाल कर्ष, शिवकुमार तिवारी, दुर्गेश यादव का सराहनीय योगदान रहा.

इन किसानों का हुआ सम्मान…Organizing Farmers Festival 

Organizing Farmers Festival 
Organizing Farmers Festival
कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान बंशीलाल अनंत उमरेली कोरबा, रामप्रकाश केशरवानी लखुर्री, संध्या पटेल पलाड़ीखुर्द, सक्ती, कविता मरावी सुख़रीखुर्द कोरबा, गोविंद जायसवाल गोविंदा, बोधराम साहू केसला, दुर्गाचरण पटेल कटनई आदि का सम्मान किया गया. इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल द्वारा विलुप्त चीजों को संग्रहालय में सहेजने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पुरखा के सुरता अभियान ‘धरोहर’ में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सविता पटेल परसापाली, संतोष यादव देवरमाल सक्ती, राष्ट्रपति से सम्मानित महिला कृषक सुशीला गबेल जाजंग,सक्ती, ललिता यादव बहेरडीह, श्यामबाई साहू पलाड़ीकला, अनुराधा पांडेय, जमुना नामदेव सिवनी चाम्पा, गिरवर पटेल अमझर आदि को सम्मानित किया गया.

इन 9 पत्रकारों का हुआ सम्मान…Organizing Farmers Festival 

सम्मानित होने वाले पत्रकारों में प्रदेश के 3, जांजगीर-चाम्पा जिले के 3 और सक्ती जिले के 3 पत्रकार शामिल हैं, इनमें मिथिलेश देवांगन, ब्यूरो चीफ नई दुनिया, जिला – राजनांदगांव ( छग ), सतीश गुप्ता, जिला संवाददाता आईबीसी 24, जिला – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर ( छग ), आनंदराम पत्रकारश्री, सम्पादक मीडिया 24 मीडिया, महासमुंद ( छग ), अभिषेक शुक्ला, ब्यूरो चीफ हरिभूमि, जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), प्रशांत सिंह, जिला संवाददाता न्यूज 24, जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), मनोज थवाईत, संपादक मानस वार्ता, जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), प्रकाश अग्रवाल, संवाददाता बाराद्वार दैनिक भास्कर, जिला – सक्ती ( छग ), शेख मुबारक, जिला संवाददाता बंसल न्यूज, जिला – सक्ती ( छग ), रामकुमार मनहर, संवाददाता सीजी पंचायत न्यूज, जिला – सक्ती ( छग ) का सम्मान हुआ.

 

विशिष्ट योगदान के लिए इनका भी हुआ सम्मान...

किसान स्कूल को आगे बढ़ाने में विशिष्ट योगदान देने वाले चाम्पा के रोशनलाल अग्रवाल का भी सम्मान किया गया. साथ ही, बम्बू क्राफ्ट स्टॉल लगाने वाले कृष्ण कुमार कौशिक, पैरा शिल्प और जगदलपुर के मशरूम ट्रेनर युवा कृषक धनेश्वर मांझी और धमतरी से पहुंचे पत्रकार रोशन सिन्हा को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.

…इन्होंने दिया संग्रहालय में सामग्री

सक्ती जिले के पलाड़ीकला गांव की पुष्पा साहू ने लालटेन, सविता पटेल परसापाली ने स्टोव, लैम्प, लालटेन, साधना यादव बहेराडीह ने ढेरा, तराजू, संतोष कुमार यादव देवरमाल सक्ती ने तेल घानी, तागी, प्रीति यादव देवरमाल ने चिमनी, कसारी अर्थात चालगोटी,निशु राठौर कोरबा ने फुलझड़ी, अनिल प्रजापति सीतामढ़ी कोरबा ने मिट्टी की कड़ाही, मालती प्रजापति सीतामढ़ी ने पुराने 25 पैसे, समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने दो रुपये का नोट, राजकुमार साहू ने एक रुपये का नोट और अन्य लोगों ने अपने नाम पर पुरानी विलुप्त चीजों को किसान स्छूल में दान किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति

कार्यक्रम में जय अम्बे महिला स्व सहायता समूह सिवनी चाम्पा समेत गौरी नामदेव की टीम ने छत्तीसगढ़ महतारी अरपा पैरी की धार राजगीत, बाबूलाल यादव, रामायण सिंह गोड़ द्वारा ये नंदा जाहि, पता ले जा रे गाड़ी वाला जैसे अनेक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. यहां किसानों, महिलाओं के साथ ही छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -