sky lift crane fell रावण दहन के दौरान स्काई लिफ्ट क्रेन गिरने से राम, लक्ष्मण और हनुमान का पात्र निभाने वाले हुए घायल

- Advertisement -

sky lift crane fell

चांपा। sky lift crane fell रावण दहन कार्यक्रम के दौरान जिस स्काई लिफ्ट क्रेन पर राम,लक्ष्मण,हनुमान का पात्र बने कलाकर सवार थे वह स्काई लिफ्ट पलट गया. हादसे में राम, लक्ष्मण और हनुमान बने तीनों कलाकारों को तो जहां चोट आई, वहीं तीन दर्शक को ज्यादा चोट आई है. इनमें से एक को बिलासपुर रेफर किया गया है.चांपा के भालेराव मैदान में शनिवार की रात प्रतिवर्ष होने वाला रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

- Advertisement -

sky lift crane fell 

sky lift crane fell 
sky lift crane fell

कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े के साथ कलेक्टर आकाश छिकारा और एसपी विवेक शुक्ला मौजूद थे. रावण संवाद के लिए बेन स्काई लिफ्ट लगा वाहन लाया गया था, जो अचानक पलट गया. हादसे में राम, लक्ष्मण और हनुमान का पात्र निभा रहे कलाकार को हल्की चोट आई, वहीं नीचे खड़े तीन दर्शक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक अवधेश सिंह के दोनों पैर का घुटना टूट गया, जिसे उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -