कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़)State Employees Union Chattisgarh राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा संघ की आह्वान पर क्लेक्टर कोरबा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रभार वाद खत्म कर पदोन्नति करने की मांग किया गया।
State Employees Union Chattisgarh

विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी विभागों में पदोन्नति हेतु पद रिक्त है।जिसकी जिम्मेदारी कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारी को प्रभार में रखकर विभाग का संचालन किए जा रहे है।जो कि वरिष्ठ व योग्य अधिकारी कर्मचारी के लिए अन्याय है।और प्रभारवाद में रखना अनुचित है।जिसका राज्य कर्मचारी संघ विरोध करता है। अतः शासन इस पर तत्काल रोक लगाते हुए सबंधित वरिष्ठ व योग्य अधिकारी कर्मचारी को उस पद पर तत्काल पदोन्नति देकर पदस्थापना देवें।यही संघ द्वारा छत्तीसगढ शासन से मांग करते हुए निवेदन किया जाता है।
State Employees Union Chattisgarh

कोरबा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे जाने में मुख्य रूप से श्री एस एन शिव जिला अध्यक्ष कोरबा,श्री अजय जायसवाल कार्यकारी जिला अध्यक्ष कोरबा, श्री सुरेन्द्र खूंटे जिला सचिव कोरबा, श्री धनेंद्र सिंह राजपूत जिला उपाध्यक्ष, श्री जी पी भारद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष कोरबा, श्री रामनारायण प्रधान अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ कोरबा, श्री हिमधर जिला उपाध्यक्ष, श्री गौरीशंकर जायसवाल जिला उपाध्यक्ष ,श्री अनूप कुमार कौशिक जिला कोषाध्यक्ष आदि संघ पदाधिकारी उपस्थित रहें।